Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 62"

राहुल इवान को आन्या के बारे मे बता रहा था कि कैसे जब वो रूम मे गया तो आन्या ने उससे डाइवोर्स की बात की उन दोनो को समझ नहीं आ रहा था की आन्या को हुआ है क्युकी वो इतना तो खुद से नहीं सोचेगी जब तक कोई उसके दिमाग मे ये बात ना डाले की राहुल किसी और से प्यार करता है और उससे शादी बस मजबूरी मे की है । 

इवान कुछ सोचते हुए बोला

इवान :- अच्छा राहुल बताओ आन्या जा ये विहेवियर कब से है मतलब कुछ दिनों से कुछ हफ्तों से या फिर......

राहुल इवान की बात बीच मे ही काटते हुए बोला

राहुल :- नहीं इवान आन्या पहले नॉर्मल ही रहती थी वास अभी पिछले कुछ 15 या 20 दिनों से उसका विहेवियर रुड हो गया है पहले वो मुझसे नॉर्मली बात करती थी बिल्कुल टिपिकल बीबी की तरह ओर लेट आने पर लड़ती भी थी पर अभी कुछ दिनों से वो बिल्कुल बदल सी गई है ओर ना ही पहले उसने कभी इस शादी को लेकर कुछ कहा था पर अब वो हर पल बस यही कहती है कि मैने ये शादी मजबूरी मे कि है एक एहसान के तोर पर जबकी मै आयार किसी ओर से करता हु, पता नहीं उसे अचानक क्या हो गया 

इवान :- क्या पिछले दिनों जब आन्या नॉर्मल रहती थी उस बीच कोई घर पर आया है या आन्या कही बाहर गई है, क्युकी अगर कोई उसके मन मे बात डालेगा तो उसे या तो तुम्हारे घर आना पड़ेगा या आन्या जब बाहर गई हो तब मिलकर उससे कुछ कहा होगा, फोन पर तो वो किसी से बात करती नहीं सिर्फ घरवालों के अलावा क्युकी अभी उसे बाहर किसी को भी अपना नंबर देने से मना किया है मैने यहां तक की उसकी दोस्तों को भी नहीं, तो तुम बताओ राहुल क्या कुछ हुआ ये ऐसा उस बीच 

राहुल ( कुछ सोचते हुए ) :- जहा तक मुझे लगता है इवान आन्या घर से बाहर कभी कही नहीं गई अकेले बस एक दो बार हॉस्पिटल आई थी उस बीच उसके बाद तो वो अकेले हॉस्पिटल भी नहीं आई, रही घर पर आने की बात तो मै तो हॉस्पिटल मे रहता था तो मुझे नहीं पता घर पर कौन कब आया है ओर कौन नहीं, जहा तक मुझे लगता है मेरी एब्सेंस मे आजतक कोई नहीं आया घर तो शायद ही आया हो 

इवान :- अच्छा तो फिर कोई ऐसा है जो बता सकता हो

राहुल :- हाँ रजनी है ना वो दिनभर घर पर आन्या के साथ रहती थी ओर दोनो की खूब बनती भी थी अगर आन्या ने उसे कुछ बताया होगा तो वो बता सकती है ओर ये भी की मेरी एब्सेंस मे कौन घर पर आया है 

इवान :- अभी रजनी कहा है 

राहुल :- रजनी तो कल ही अपने घर गई है छुट्टी लेकर उसने कहा था 2 या 3 दिन मे आ जाएगी पर मैने मना कर दिया था ये बोलकर की मै ओर आन्या अब यहां रहेंगे तो वो यहां आकर क्या करेगी जब हम वापस आएंगे तब वो आ जाएगी तब तक अपने घर पर ही रहे 

इवान :- ठीक है तो क्या तुम उसके घर का एड्रेस जानते हो वो कहा रहती है 

राहुल :- हाँ मै जानता हु कहा रहती है वो

इवान :- ठीक है तो हम संडे को चलेगे ओर उससे जाकर पूछेंगे की आन्या को क्या हुआ 

राहुल :- ठीक है, चलो अब तुम ये बताओ तुमने वो फाइल पढ़कर देखी जो हमे प्रिया ने दी थी 

( उस पार्क मे जो लड़की बुरखा पहन कर आई थी वो कोई ओर नहीं प्रिया ही थी जिसने विकास से छिपने के लिए अपने आपको ढका था, उसने विकास के खिलाफ कुछ सबूत दिये थे उन्हे एक फाइल मे )

इवान :- अभी तक नहीं क्युकी मुझे टाइम ही नहीं मिला पर अब साथ मे पढ़ते है 

राहुल :- ओके

इतना बोलकर उन दोनो ने उस फाइल को खोला तो उसमे कुछ पेपर्स, कुछ फोटोस और पेंड्राइव थी, इवान और राहुल ने पहले वो पेपर्स पढ़े तो उसकी आँखे हैरानी से बड़ी बड़ी हो गई, उसने वो पेपर्स जल्दी से इवान को बताये और बोला

राहुल :- इवान ये विकास तो फ्रॉड निकला, मतलब वो लोगो को ड्रग्स सप्लाई करता है, दवाइयो की हेरा फेरी भी करता है और तो और ये आर्गेनस भी बेचता है इल्लीगली कलैक्ट करके😳 इसे डॉक्टर किसने बना दिया यार ये तो लोगो की ज़िंदगी बचाने की जगह उनकी ज़िंदगी से खेलता है 😠

इवान :- हाँ सही कहा इसको तो अच्छे से सबक सिखाना ही होगा, अच्छा ये लेटर खोलो देखे तो इसमे क्या लिखा है 

राहुल हाँ मे सर हिलाता है फिर उस लेटर को खोल उसको पढ़ता है जिसमे लिखा था 

"नमस्ते इवान जी राहुल जी, 

मै अब आपसे दोबारा नही मिल पाउंगी क्युकी विकास को शक हो गया है कि कोई है जो उसके खिलाफ सबूत जुटा रहा है, अभी उसे पता नहीं है कि ये फाइल जो मैने आपको दी है वो मिसिंग है जैसे ही उसे पता चलेगा मुझे नहीं लगता कि मै बच पाउंगी, इसलिए ये आखिरी मुलाक़ात है हमारी, मैने एक पेंड्राइव भी उस फाइल मे रखी है आप उसे जरूर देखिएगा इसमे किआरा जी पर विकास ने जो गोली चलाई थी उसकी वीडियो है जो साकेत ने रिकॉर्ड की थी, और हाँ आप सोच रहे होंगे की साकेत ने क्यू ऐसा किया तो आप ये समझ लीजिये ये दोनो सिर्फ बाहर वालों के सामने दोस्त है भाई है पर रियलिटी मे ये दोनो एक दूसरे से नफरत करते है और एक दूसरे को मरना चाहते है क्युकी दोनो ही एक दूसरे के काफी राज़ जानते है जो अगर दुनिया के सामने आये तो उनकी ज़िंदगी बर्बाद होनी तय है, अब आप इन सबूतों का क्या करते है ये मै आप पर छोड़ती हु ।

गुडबाय"

उस लेटर को पढ़ इवान की मुट्ठी गुस्से से कस गई, उसने जल्दी से वो पेंड्राइव अपने लेपटॉप पर लगाई ओर उसमे एक किआरा नाम से बने फोल्डर पर क्लिक कर उसको प्ले करके देखा तो उसमे उस दिन का वीडियो था जब किआरा ओर इवान छत पर थे ओर किआरा को गोली लगी थी, उसने देखा इवान जैसे ही पलटा उसके कुछ देर बाद विकास ने किआरा पर गोली चला दी थी ओर फ़ौरन वहा से निकल गया था
इवान को गुस्सा तो बहुत आया पर उसने कंट्रोल किया ओर दूसरे फोल्डर जिसपर आन्या लिखा था उसपर क्लिक देखा प्ले किया तो इवान ओर राहुल दोनो की आँखे हैरानी से फेल गई ओर फ़ौरन उस लैपटॉप को बंद कर दिया ।












To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट

   12
1 Comments

Gunjan Kamal

10-Dec-2022 01:42 PM

Nice 👍🏼

Reply